राष्ट्रीय
03-Mar-2025


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग श्रीवास्तव (64) का सोमवार को निधन हो गया। सोमवार सुबह बैडमिंटन खेलते समय उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। कुछ देर वे कुर्सी पर बैठे और उनकी सांसें रुक गई। अचानक हुई घटना के बाद साथी डॉक्टर्स भी हैरान हैं। परिचितों के मुताबिक डॉ. श्रीवास्तव रोज सुबह बैडमिंटन खेलने जाते थे, वे बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे। सोमवार को उन्होंने दो राउण्ड खेले फिर 8 बजे वे कुर्सी पर बैठे और उन्हें एकदम निढाल हो गए। उनके नजदीकी विक्रम गुप्ते ने बताया कि डॉ श्रीवास्तव को तत्काल सीपीआर दिया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। मेदांता हॉस्पिटल ले जाने पर वहां उन्हें मृत बताया। माना जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। डॉ. श्रीवास्तव बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे। डॉ श्रीवास्तव का बड़ा बेटा कुणाल स्वीडन में रहता है, वहां उसका स्टार्टअप है। उनकी पत्नी डायटिशियन है। अभी बेटे के साथ स्वीडन में ही हैं। छोटा बेटा डॉ. प्रांजल में आर्मी में कैप्टन है और इन दिनों भोपाल में है। तीनों को सूचना दे दी गई है। आशीष दुबे / 03 मार्च 2025