ट्रेंडिंग
03-Mar-2025
...


लॉस एंजिलिस,(ईएमएस)। 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में इस साल का जलवा फिल्म अनोरा के नाम रहा, जिसने बेस्ट पिक्चर समेत कुल 5 अवॉर्ड अपने नाम किए। इस दौरान द ब्रूटलिस्ट भी चर्चा में रही, जिसे 3 अवॉर्ड मिले। बेस्ट एक्टर का खिताब द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रिअन ब्रॉडी ने जीता, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अनोरा की मिकी मेडिसन को मिला। ऑस्कर 2025 के कुछ बड़े विजेता: बेस्ट पिक्चर: अनोरा बेस्ट डायरेक्टर: अनोरा बेस्ट एक्टर: एड्रिअन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट) बेस्ट एक्ट्रेस: मिकी मेडिसन (अनोरा) बेस्ट स्क्रीनप्ले: अनोरा बेस्ट एडिटिंग: अनोरा इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में अनोरा और द ब्रूटलिस्ट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं। अनोरा ने अपने दमदार निर्देशन, कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर सबसे ज्यादा 5 ट्रॉफियां जीतीं। वहीं, द ब्रूटलिस्ट को भी तीन बड़ी कैटेगरी में सराहना मिली। ऑस्कर 2025 की इस रंगारंग रात में सिनेमा के चमकते सितारों ने अपनी चमक बिखेरी और दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों को यादगार पल दिए। हिदायत/ईएमएस 03मार्च25