गोड्डा(ईएमएस)।गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाने की पुलिस ने अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के भलुवा गांव निवासी लाल बस्की के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया। मिनी फैक्ट्री में काम करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।इनमें एक बरगच्छा हरियारी निवासी कुंदन कुमार मंडल व दूसरा साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर निवासी रितेश कुमार राज है।पौडेयाहाट थाना पुलिस ने बताया कि भलुवा गांव निवासी लाल बस्की के घर में अवैध शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम ने गांव पहुंचकर छापेमारी की, जिसमें पूरे मामले का खुलासा हो गया। वहां शराब निर्माण का पूरा सेटअप देखकर टीम भी चकित रह गई।गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि वे लोग गांव के पंकज मंडल, मनोज मंडल और कुंडू मंडल (बरगच्छा हरियारी गांव निवासी)के लिए शराब का निर्माण करते हैं।छापेमारी में शराब से भरी 259 बोतलें,400 खाली बोतल, एक हजार से अधिक ढक्कन, 1100 स्टीकर, जिसमें 400 स्टीकर पर झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है समेत शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले ग्लूकोमीटर के आठ जार व अन्य सामन बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार दोनों युवकों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।छापेमारी टीम में पोड़ैयाहाट थाना के रजनीश कुमार, मनो कांत मंडल, पप्पू कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे। कर्मवीर सिंह/01मार्च25