- परिजनों ने की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी - आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग मुरादाबाद (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तीसरी कक्षा की मासूम छात्रा की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी आंख की रोशनी चली गई। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है। छात्रा के परिजनों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बच्ची की मां के अनुसार, करीब एक महीने पहले स्कूल में पढ़ाई के दौरान प्रिंसिपल ने उनकी बेटी को बुरी तरह पीटा था। इस दौरान एक जोरदार थप्पड़ उसकी आंख पर लगा, जिससे उसे तेज दर्द होने लगा और आंख सूज गई। कुछ दिनों बाद बच्ची की आंखों की रोशनी चली गई। जब इस मामले को लेकर स्कूल प्रिंसिपल से सवाल किए गए, तो उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया और खुद को निर्दोष बताया। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को बच्ची का तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए। फिलहाल, बच्ची का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है। डीएम ने इस मामले की गहराई से जांच कराने की भी बात कही है। मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों के साथ हो रही बर्बरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का कहना है कि शिक्षकों को बच्चों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी दी जाती है, न कि उनके साथ हिंसा करने की। इस घटना से पूरे क्षेत्र में गहरा आक्रोश है, और लोग आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।