ट्रेंडिंग
23-Feb-2025
...


दुबई (ईएमएस) । आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के एक तरफा मैच में विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित कर दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए और भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट पा लिया।, पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 15 गेंद में 20 रन बना दिए। रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर दिया लेकिन उससे पहले भारत की पारी की ठोस शुरुआत हो चुकी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ 69 रन की पार्टनरशिप करके पाकिस्तान की गेंदबाजी की कमर तोड़ डाली। शुभमन गिल 52 गेंद में सात चौके की सहायता से 46 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की सहायता से 56 रन का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल तीन रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने सात चौकों की सहायता से 111 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए।, इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। पाकिस्तान के लिए शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की सहायता से 62 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। निचले क्रम में खुशदिल शाह ने 39 गेंद में दो छक्के की सहायता से 38 रन की पारी खेली, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 241 तक पहुंचाने में मदद मिली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले। पाकिस्तान की पारी 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई। इस मैच में विराट कोहली सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। सुबोध/23फरवरी2025