-पिपलानी से जहॉगिराबाद ले जाकर जमकर पीटा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के पिपलानी इलाके में एक आदतन बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर बाइक से एक ऑटो चालक को चाकू की नोंक पर अगवा किया। आरोपी उसे बाइक से लेकर जहॉगिराबाद इलाके में पहुंचे और वहॉ सुनसान इलाके में उसके साथ जमकर मारपीट की। फरियादी का भाई आरपीएफ में जवान है, सूचना मिलने पर वह आया और भाई को पुलिस थाने ले गया। मामला 14 फरवरी का है, लेकिन जॉच के बाद पुलिस ने बीते दिन दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, फिलहाल दोनो बदमाश फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एफ सेक्टर पिपलानी में रहने वाले कौशलेंद्र कुमार यादव पुत्र विनोद यादव (43) के चार ऑटो है। वह ऑटो को ड्रायवर को किराये पर देने के साथ ही खुद भी ऑटो चलाता है। उसका भाई सुनील यादव सीआरपीएफ में आरक्षक के पद पदस्थ है, जो बंगरसिया में रहता है। फरियादी ने बताया की 14 फरवरी को वह ऑटो स्टैंड के पास खड़ा सवारी का इंतेजार कर रहा था। उसी समय हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुश्ताक अपने साथी के साथ बाइक पर आया और कहा की तेरा भाई फौज में है, तो तू बहुत अकड़ता है। कहने के साथ ही उसने कौशलेंद्र के साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं बदमाश अपने साथी के साथ कौशलेंद्र को चाकू की नोंक पर जर्बदस्ती बाइक पर बैठाकर पुल बोगदा के पास गुरुद्वारे के पास सुनसान स्थान पर ले गया और वहां जमकर मारपीट की। बाद में दोनों आरोपी शराब पीने लगे तब मौका पाकर कौशलेंद्र उनके चुगंल से भाग निकला और घर पहुंचकर पत्नी और बेटे को पूरी सारी बात बताई। परिवार वालो ने इसकी जानकारी आरपीएफ में जवान उसके भाई को दी। इसके बाद भाई पीड़ित को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि बदमाश पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं, लेकिन वह ऑटो चलाने के कारण शहर भर में घूमता रहता है, इस कारण उसने पूर्व में उनकी शिकायत नहीं की थी। पुलिस का कहना है, कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुनेद / 23 फरवरी