- एक सिम नंबर से यूपी में ठगी किये जाने की शिकायत - पुलिस को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड किये जाने की आशंका भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की ऐशबाग थाना पुलिस द्वारा प्रभात चौराहा पर एक बिल्डिंग में चल रहे आईडियो लॉजी एडवांस स्टॉक प्राइवेट लिमिटेड नामक कॉल सेंटर पर बीती देर रात रेड मारी गई थी। कार्यवही के दौरान यहां 11 युवक और युवतियां टेली कॉलिंग का काम करते मिले। टीम ने यहॉ से 26 सिम कार्ड, दो कम्प्युटर, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य रिकॉर्ड भी जब्त किया है। यहॉ काम करने वाले युवक-युवतियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का विज्ञापन देते थे। सूत्रो के अनुसार कॉल सेंटर से जब्त की गई मोबाइल सिम की जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में एक सिम नंबर के खिलाफ यूपी से फ्रॉड की शिकायत मिली है। सूत्रो के अनुसार शुरूआती जांच में कई चीजें संदिग्ध मिलने पर पुलिस को आंशका है की कहीं कॉलसेंटर की आड़ में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगो के साथ धोखा तो नहीं किया जा रहा था। कॉल सेंटर संचालन करने वाले में अफजल खान निवासी कम्मु का बाग का नाम सामने आने पर पुलिस उससे पूछताछ करने के साथ ही उसकी बैंक डिटेल और बैकग्राउंड भी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार कॉल सेंटर पर काम करने वाली दो युवतियो ने शनिवार को थाने आकर शिकायत करते हुए बताया था की वह कॉल सेंटर में नौकरी करती है, लेकिन पिछले तीन महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है। इसके साथ ही उन्होनें साइबर फ्रॉड के बारे में भी बताया था। इसके बाद पुलिस ने कॉल सेंटर पर दबिश दी। यहॉ काम करने वाली अन्य युवतियों ने पुलिस को बताया की उन्हें 7-8 हजार रुपए महीने की सैलरी पर रखा गया था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का विज्ञापन देते थे। हालांकि उनसे क्या-क्या काम करवाया गया इसके लिये पुलिस यहां काम करने वाले संदेहियों से पूछताछ कर रही है। वहीं कॉल सेंटर से मिलीं सिम के जरिए किस तरह के कॉल लोगों को किये गये और किन लोगो से अब तक इन्वेस्टमेंट कराया गया है, इस बिंदु पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 23 फरवरी