क्षेत्रीय
23-Feb-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की साइबर क्राइम ब्रांच ने शाहजहांनाबाद थाना इलाके में रहने वाले एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के मामला कायम किया है। बताया गया है कि आरोपी ने अपना बैंक एकाउंट और मोबाइल सिम साइबर ठगी करने वाली एक महिला को बेचा था। आरोपी के एकांउट में हरियाणा और जयपुर में की गई ठगी की रकम ट्रांसफ कराई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में रहने वाले फरियादी कुलवंत सिंह के साथ 1 लाख रुपए की ठगी की गई थी। वहीं जयपुर में भी इसी तरह भूपेंद्र सिंह राजावत और गायत्री कानवार के साथ हजारो रुपये की ठगी हुई थी। यह तीनों शिकायत राष्ट्रीय हेल्पलाइन पर की गई थी। पुलिस जॉच में सामने आया की ठगी के तीनों मामलो में ठगी की रकम जिस बैंक एकाउंट में ट्रॉसफर करवाई गई थी, वह भोपाल का था। इसके बाद राज्य सायबर क्राइम ब्रांच द्वारा तीनों मामलों की जानकारी भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को भेजी थी। साइबर क्राइम ब्रांच ने जांच की जिसमें सामने आया की उक्त बैंक एकाउंट शाहजहांनाबाद में रहने वाले इनामउर रहीम के नाम पर है। पुलिस ने इनामउर रहीन से पूछताछ तब उसने बताया कि उसने अपना बैंक खाता एक महिला को 2 हजार रुपये में किराए पर दिया था। इसके साथ ही एक मोबाइल सिम भी महिला को दी थी। इसी मोबाइल सिम का उपयोग कर साइबर जालसाजों ने हरियाणा और जयपुर में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जॉच के आधार पर पुलिस ने खाता धारक इनामउर रहीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जुनेद / 23 फरवरी