गुमला,(ईएमएस)। तेलंगाना टनल हादसे में झारखंड के 4 मजदूर फंसे हुए हैं। चारों मजदूर गुमला जिले के रहने वाले हैं। सभी को बाहर निकालने का कार्य जारी है। टनल में फंसे झारंखड के चारों मजदूरों में सदर थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी संतोष साहू, घाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया कुंबा टोली निवासी अनुज साहू, रायडीह थाना क्षेत्र के कोबी टोली गांव निवासी जगता खेस और पालकोट थाना क्षेत्र के उम्दा नकटी टोली गांव निवासी संदीप साहू शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद इन मजदूरों के परिवार वाले चिंतित हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सकुशल बाहर निकल आएं। बता दें शनिवार को तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल परियोजना का एक हिस्सा ढह जाने से गुमला के चार मजदूरों समेत कुल 8 लोग टनल में फंस गए हैं। बचाव दल उन्हें बाहर निकालने की कोशिश में जुटा है। बजाया जा रहा है कि फंसे मजदूरों के संबंध में तेलंगाना सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, सुरंग से बचकर जो मजदूर बाहर निकले हैं, उनकी ओर से फंसे मजदूरों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई है, जिससे परिजन चिंतित हैं और स्थानीय थाने से अपडेट के लिए संपर्क में हैं। वहीं इस हादसे पर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है। उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से सभी मजदूरों के रेस्क्यू में हरसंभव मदद करने की अपील की है। साथ ही कहा कि झारखंड सरकार तेलंगाना सरकार के संपर्क में है और हादसे से जुड़ी पल-पल की जानकारी ले रही है। सिराज/ईएमएस 23फरवरी25