पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास कर कहा, -वीरों की इस धरती पर बहुत कम दिनों में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला छतरपुर,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी भगवान के दर्शन किए और बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बालाजी भगवान के दर्शन किए और इसी दौरान उन्होंने कहा, आज हनुमान दादा की कृपा मुझ पर हुई है और मैंने भी पहली पर्ची निकाली है। यह सुनना था कि वहां मौजूद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुस्कुरा उठे। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम दिनों में दूसरी बार वीरों की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि बागेश्वर धाम में अब भजन, भोजन और निरोगी जीवन मिलेगा। उन्होंने यहां पर कुछ नेताओं और विदेशी ताकतों पर निशाना साधा और कहा, कि आजकल कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं, सनातन और संस्कृति पर कीचड़ उछालते हैं। गुलामी की मानसिकता से ग्रसित ये लोग परंपराओं को तोड़ना ही अपना एजेंडा बना चुके हैं। उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि वो एकता का मंत्र लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मठ, मंदिर और धाम विज्ञान व सामाजिक चेतना के केंद्र पीएम मोदी ने कहा, कि हमारे मठ, मंदिर और धाम केवल पूजा और साधना के केंद्र नहीं, बल्कि विज्ञान और सामाजिक चेतना के केंद्र भी हैं। योग हमारी परंपरा का हिस्सा है और आज पूरी दुनिया इसका अनुसरण कर रही है। उन्होंने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक करोड़ों लोग वहां आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। कैंसर अस्पताल का शिलान्यास पीएम मोदी ने बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया, जो 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी, जिससे बुंदेलखंड के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। सीएम यादव और वीडी शर्मा ने की अगवानी बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इससे पहले प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। पीएम मोदी करेंगे जीआईएस का शुभारंभ बागेश्वर धाम में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी भोपाल रात विश्राम करेंगे। यहां वे सांसदों की बैठक भी लेंगे। 24 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। हिदायत/ईएमएस 23फरवरी25