क्षेत्रीय
23-Feb-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स इलाके में स्थित अटलांटिक कॉलोनी में एक अनाज कारोबारी मक्का के आटा सप्लाई करने के नाम पर 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी के शिकार हो गए। कारोबारी ने कानपुर की एक ट्रेडिंग कंपनी को आटा मंगवाने के लिए 14 लाख रुपए आँनलाइन दिए थे। लेकिन कंपनी न तो आटा भेजा न ही कोई रकम लौटाई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अंकिता पांडे (38) पति आशीष पांडे, अटलांटिक कॉलोनी में रहती है। पति आशीष अनाज का आँनलाइन व्यवसाय करते हैं। जून 2024 में आशीष पांडे ने कानपुर की एक जैन ट्रेडिंग कंपनी से मक्के के आटे का सौदा तया किया था। इसके लिए उन्होंने पत्नी के खाते से 14 लाख रुपए का भुगतान किया था। कंपनी ने बताया था कि आटे का ट्रक रवाना कर दिया गया है, लेकिन वह ट्रक उन तक नहीं पहुंचा। काफी प्रयास करने के बाद भी जब माल की सप्लाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई। शिकायती आवेदन की जांच के बाद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 23 फरवरी