राज्य
22-Feb-2025
...


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टेंट सिटी का निरीक्षण किया भोपाल (ईएमएस)। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश से हजारों मेहमान आ रहे हैं, जिससे शहर के लगभग सभी बड़े होटल फुल हो चुके हैं. इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने कलियासोत डैम के किनारे एक शानदार टेंट सिटी तैयार की है, जहां मेहमान हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए रुक सकेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को खुद टेंट सिटी का निरीक्षण किया। यह खास इंतजाम भोपाल नगर निगम और मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा किया गया है, जिसमें लक्जरी होम स्टे और टेंट कैंपिंग शामिल हैं. 108 स्विस टेंट बनाए गए समिट के मेहमानों के लिए 108 लक्जरी स्विस टेंट तैयार किए गए हैं. पहले कलियासोत और केरवा डैम पर टेंट सिटी बनाने पर विचार किया गया था, लेकिन अंत में कलियासोत डैम को चुना गया. जीआईएस-2025 के दौरान यह अनूठा अनुभव निवेशकों और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं से परिचित कराएगा। यह पहल न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर खोलेगी। टेंट सिटी की खास सुविधाएं फाइव-स्टार सुविधाओं से लैस टेंट (400 से 1600 वर्गफीट तक)ड्रेसिंग रूम, टॉयलेट और सिटिंग एरियाइनफार्मेशन डेस्क, डाइनिंग हॉल और किचन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. लक्जरी, प्रीमियम और दरबारी श्रेणी के टेंट बनाए गए हैं. यह टेंट सिटी न केवल निवेशकों के लिए ठहरने का विशेष स्थान होगी, बल्कि इसमें स्पेशल फूड मेन्यू भी तैयार किया गया है, जिसमें मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और निमाड़ के पारंपरिक स्वाद शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद इन टेंट का निरीक्षण किया है। सुबोध/२२-०२-२०२५