22-Feb-2025
...


लाहौर,(ईएमएस)। इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है। शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार किसी टीम द्वारा 350 का आंकड़ा छूने की उपलब्धि है। न्यूजीलैंड का 21 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा इंग्लैंड ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले, 2004 में न्यूजीलैंड ने अमेरिका के खिलाफ 347/4 का स्कोर बनाया था, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक स्कोर था। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट: इंग्लैंड – 351/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025) न्यूजीलैंड – 347/4 बनाम अमेरिका (2004) पाकिस्तान – 338/4 बनाम भारत (2017, फाइनल) भारत – 331/7 बनाम साउथ अफ्रीका (2013) बेन डकेट की ऐतिहासिक पारी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने इस मैच में 165 रन (143 गेंद, 17 चौके, 3 छक्के) की यादगार पारी खेली। डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टूर्नामेंट में इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 150 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। यह उनके करियर की भी सर्वश्रेष्ठ पारी है। इंग्लैंड की पारी का संक्षिप्त विश्लेषण पावरप्ले में धीमी शुरुआत – इंग्लैंड ने 43 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। डकेट और जो रूट की साझेदारी – दोनों ने 158 रन जोड़े। आखिरी ओवरों में जोफ्रा आर्चर का योगदान – उन्होंने 10 गेंदों में 21 रन (2 चौके, 1 छक्का) जड़कर टीम को 350 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की इस शानदार बल्लेबाजी ने न केवल एक नया रिकॉर्ड बनाया, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी भी मजबूत कर दी है। अब देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं। हिदायत/ईएमएस 22फरवरी25