राष्ट्रीय
22-Feb-2025
...


-एंट्री पॉइंट से 14 किमी दूर 3 मीटर हिस्सा गिरा; 4 दिन पहले काम शुरू हुआ था नागरकुरनूल,(ईएमएस)। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) टनल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें 6 मजदूर फंस गए। हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ। अधिकारियों के मुताबिक छत का करीब तीन मीटर हिस्सा ढहा है। टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। चार दिन पहले ही दोबारा काम शुरू किया गया था। तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे पर दुख जताया है। जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रा और सिंचाई विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने सुरंग दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली है और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने को कहा है। सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार और उनके विभाग के अन्य अधिकारी एक विशेष हेलीकॉप्टर से दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। सिराज/ईएमएस 22फरवरी25