-लंबी चली बातचीत, अब दिल्ली में दिखेगा एक्शन नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं हैं। यह मुलाकात करीब 1 घंटे 45 मिनट तक चली। बैठक के बाद ही सीएम रेखा पीएम आवास से बाहर निकलीं। मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद ही दिल्ली सरकार कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सक्रिय दिखी है, लेकिन अब इस मुलाकात के बाद एक्शन मोड साफ नजर आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले रेखा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनका हर एक दिन पूरी तरह से उपयोगी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शपथ लेते ही उनकी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक की, जिसमें केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी गई, जिसे पिछली सरकार लागू नहीं कर पाई थी। इसके अलावा, उन्होंने महिला सम्मान योजना को लेकर भी अपनी गंभीरता व्यक्त की। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने महिला सम्मान योजना पर चर्चा की है और इसके क्रियान्वयन को लेकर योजनाएं बनाई जा रही हैं। वैसे यहां बताते चलें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही रेखा गुप्ता लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर सक्रियता दिखाई है। इसी कड़ी में, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की है। इससे पहले जब वो मुलाकात के लिए अपने निवास से निकल रहीं थीं तब वहां जनता का भारी समर्थन देखने को मिला। उन्होंने कहा, मैं आप सभी का आशीर्वाद चाहती हूं और आपके समर्थन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दूंगी। हिदायत/ईएमएस 22फरवरी25