व्यापार
22-Feb-2025
...


- सेंसेक्स 424.90 अंक गिरकर 75,310 पर बंद - निफ्टी 117.25 अंक गिरकर 22,790 पर बंद मुंबई (ईएमएय)। ‎लगातार तीसरे सप्ताह भी शेयर बाजार में गिरावट का दोर जारी रहा। बाजार के जानकारों ने कहा ‎कि बाजार में गिरावट हैवीवेट वित्तीय और ऑटोमोबाइल शेयरों में कमजोरी के कारण रही। वहीं अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है। जानकारों के अनुसार एफआईआई की लगातार बिकवाली, रुपये में गिरावट, महंगे मूल्यांकन और अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने की धमकी जैसे नकारात्मक कारणों से निवेशक भारतीय शेयरों से दूर हो रहे हैं। शेयर बाजार के बीते सप्ताह के पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। सेंसेक्स 297.8 अंक गिरकर 75,641.41 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 119.35 अंक गिरकर 22,809.90 अंक पर खुला और 57.65 अंक चढ़कर 75,996.86 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 119.35 अंक गिरकर 22,809.90 अंक पर खुला और 30.25 अंक बढ़कर 22,959.50 पर बंद हुआ। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.44 अंक गिरकर 75,795.42 अंक पर खुला और 29.47 अंक गिरकर 75,967.39 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 82.65 अंक गिरकर 22,876.85 अंक पर खुला और 14.20 अंक गिरकर 22,945.30 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 386.01 अंक की गिरावट के साथ 75,581.38 अंक पर खुला और 28.21 अंक गिरकर 75,939.18 पर बंद हुआ। निफ्टी 130.45 अंक फिसलकर 22,814.85 अंक पर खुला और निफ्टी 12.40 अंक गिरकर 22,932.90 पर बंद हुआ। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 393.01 अंक गिरकर 75,546.17 अंक पर खुला और 203.22 अंक गिरकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 118.95 अंक गिरकर 22,813.95 अंक पर खुला और 19.75 अंक प्रतिशत गिरकर 22,913.15 पर बंद हुआ। शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया, वहीं निफ्टी 22800 के नीचे आ गया। सेंसेक्स 399.75 अंक गिरकर 75,342.16 के स्तर पर खुला और 424.90 अंक गिरकर 75,311.06 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 115.41 फिसलकर 115.41 पर खुला और 117.25 अंक गिरकर 22,795.90 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/22फरवरी ----