22-Feb-2025
...


दुबई (ईएमएस)। विराट कोहली खुद पर जरूरत से ज्यादा दबाव बना रहे हैं, जिससे उन्हें फॉर्म में लौटने में दिक्कत हो रही है। यह कहना है भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का। कोहली के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कुंबले ने कहा कि कोहली ने सफेद गेंद क्रिकेट में पहले कभी इतनी लंबी खराब फॉर्म का सामना नहीं किया था। कुंबले ने कहा, मुझे लगता है कि वह खुद पर अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं। हर कोई उनसे उम्मीद करता है कि वह टीम के लिए मैच जिताने वाली पारी खेलेंगे, लेकिन जब आप लगातार इस तरह के दबाव में होते हैं, तो कई बार आप बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं और अतिरिक्त प्रयास करने लगते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि आप तनावमुक्त होकर नहीं खेल पाते। उन्होंने आगे कहा कि कोहली को अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और मानसिक रूप से सहज होकर मैदान पर उतरना चाहिए। कुंबले के मुताबिक, आप देख सकते हैं कि वह किस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें बस चिंता करने की जरूरत नहीं है। रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी के लिए आते हैं, तो उन्हें आजादी मिलती है क्योंकि टीम में कई अच्छे बल्लेबाज हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं। विराट को भी मैदान पर आने के बाद किसी और चीज की चिंता नहीं करनी चाहिए। कुंबले ने यह भी कहा कि कोहली आमतौर पर स्पिन गेंदबाजी को बहुत अच्छी तरह से खेलते हैं, लेकिन हाल ही में वह रन बनाने के बजाय गेंद को नियंत्रित करने की ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। जब कोहली फॉर्म में होते हैं, तो वह स्ट्राइक रोटेट करने और सिंगल लेने पर ध्यान देते हैं। लेकिन फिलहाल वह सिर्फ नियंत्रण के बजाय अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनका स्वाभाविक खेल प्रभावित हो रहा है। सुदामा नरवरे/22 फरवरी 2025