22-Feb-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर ने फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी से डेब्यू किया है। शेखर कपूर ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर कावेरी की फिल्म का एक क्लिप साझा करते हुए लिखा, वह अभी कुछ समय पहले तक बच्ची ही थी। वो कब बड़ी हो गई, पता ही नहीं चला। या फिर बतौर पिता मैं इसे स्वीकार नहीं कर पाया। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है और इसमें कावेरी के साथ अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी मुख्य भूमिका में हैं। कावेरी कपूर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कहा, बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी में एक नए अभिनेता के रूप में काम करना सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने आगे बताया कि कुणाल कोहली ने उन्हें सेट पर काफी सपोर्ट किया और मार्गदर्शन भी दिया, जिससे उनका सफर आसान हो गया। अपने सह-कलाकार वर्धन पुरी की तारीफ करते हुए कावेरी ने कहा, शूटिंग के शुरुआती दिनों में ही हम अच्छे दोस्त बन गए थे। उन्होंने डेब्यू करने के दौरान आने वाली चुनौतियों में मेरी काफी मदद की। उन्होंने फिल्म के अनुभव को लेकर कहा, दिन लंबे थे और मेहनत बहुत थी, लेकिन यह कभी काम जैसा महसूस नहीं हुआ। हमने सेट पर खूब मस्ती की। जब शूटिंग पूरी हुई तो मैं बहुत दुखी थी। यह अनुभव मेरे जीवन की दिशा बदलने वाला रहा। यूके की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म बॉबी (कावेरी कपूर) और ऋषि (वर्धन पुरी) के सफर को दिखाती है, जो प्यार में पड़ने के बाद मुश्किल परिस्थितियों से गुजरते हैं। सुदामा/ईएमएस 22 फरवरी 2025