मनोरंजन
22-Feb-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का नया गाना ‘सांवंरिया जी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।फिल्म के पहले रिलीज हुए गाने ‘गोरी है कलाइयाँ’ और ‘इक वारी’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और अब ‘सांवंरिया जी’ भी उसी जादू को बरकरार रखने के लिए तैयार है। इस गाने में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के बीच दिलचस्प टकराव देखने को मिल रहा है, जहाँ दोनों अर्जुन कपूर को जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं। गाने को सोहेल सेन और वर्षा सिंह धनोआ ने गाया है, जबकि इसके बोल मुदस्सर अज़ीज़ ने लिखे हैं। संगीत भी सोहेल सेन ने ही दिया है, जिन्होंने प्रत‍िक लालजी के साथ इस ट्रैक का प्रोडक्शन और अरेंजमेंट किया है। ‘सांवंरिया जी’ पूरी तरह से एनर्जेटिक और पेप्पी नंबर है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इस गाने में रकुल और भूमि का कैटफाइट अंदाज फिल्म की लव ट्राएंगल थीम को और भी दिलचस्प बना देता है। फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर के अलावा रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा शक्ति कपूर, डिनो मोरिया और हर्ष गुर्जराल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है, जो इससे पहले हैप्पी भाग जाएगी और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की कहानी एक मजेदार लव ट्राएंगल पर आधारित है, जिसमें हंसी, प्यार और मनोरंजन का भरपूर तड़का लगाया गया है। मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है। फिल्म के गाने और ट्रेलर को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है, और अब दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 22 फरवरी 2025