मुंबई (ईएमएस)। अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी की शूटिंग में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा व्यस्त हैं। फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिद्धार्थ कुर्सी पर बैठे दिखे, जबकि उनके आसपास बच्चे हंसी-खुशी खेलते नजर आए। इस दौरान कुछ बच्चे उनसे हाथ मिलाते भी दिखाई दिए, जिससे सेट का माहौल खुशनुमा बन गया। इसी बीच, एक और वीडियो में सिद्धार्थ अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी के लिए पोज देते नजर आए। परम सुंदरी एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जिसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों और भाषाओं से जुड़े किरदारों की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम’ का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जान्हवी कपूर ‘सुंदरी’ के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है और इसे दसवीं फेम निर्देशक तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया, जिसे मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “नॉर्थ का स्वैग, साउथ की ग्रेस, जब दो दुनिया टकराती हैं, तो चिंगारी उड़ती है। दिनेश विजान प्रस्तुत करते हैं ‘परम सुंदरी’, तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी। सिनेमाघरों में 25 जुलाई को मिलिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से ‘परम’ के रूप में और जान्हवी कपूर से ‘सुंदरी’ के रूप में।”फिल्म के बारे में बात करते हुए दिनेश विजान ने बताया कि यह कहानी दिल्ली के एक मस्तमौला लड़के और दक्षिण भारतीय लड़की के अनोखे प्रेम पर आधारित है। जान्हवी कपूर इसमें एक साउथ इंडियन लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो फिल्म में दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आएगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार एक्शन-थ्रिलर योद्धा में देखा गया था, जो प्लेन हाइजैक पर आधारित थी। इस फिल्म का निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया था। सुदामा/ईएमएस 22 फरवरी 2025