22-Feb-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में इंस्टाग्राम पर अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिंदगी के खुशनुमा पलों का आनंद लेते नजर आए। शेयर किए गए वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “हम सभी यहां पर एक यात्री हैं। हेलो, यात्रियों।” इस वीडियो में दिलजीत कभी दोस्तों के साथ मस्ती करते दिखे तो कभी नाश्ते का मजा लेते नजर आए। वीडियो में उन्होंने ‘विजिटर्स’ ऑडियो भी जोड़ा, जिससे उनके फैंस काफी प्रभावित हुए। इससे पहले भी दोसांझ ने सोशल मीडिया पर स्वस्थ जीवनशैली को लेकर जागरूकता फैलाई थी। एक अन्य वीडियो में वह होटल के किचन में कुछ हेल्दी खाना बनाते नजर आए थे और बताया था कि तनावमुक्त रहने का सबसे अच्छा तरीका संतुलित आहार है। उन्होंने इस वीडियो के साथ अपने हालिया गाने ‘टेंशन मित्रा नु है नी’ को भी जोड़ा था, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पंजाब 95’ में नजर आएंगे। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पंजाब में उग्रवाद के दौरान कई सिख युवाओं की गुमशुदगी और उनकी संदिग्ध मौतों का खुलासा किया था। जसवंत सिंह खालरा एक बैंक के निदेशक थे और उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा कथित रूप से हजारों युवाओं को मारकर गुप्त रूप से जलाने के मामलों की गहन पड़ताल की थी। उनकी रिपोर्ट के बाद उनका अपहरण कर लिया गया था और उनकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है। दिलजीत ने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें उनकी चार तस्वीरें सामने आईं। पहली तस्वीर में वह जेल में घायल अवस्था में नजर आ रहे हैं, दूसरी में वह अखबार हाथ में लिए कुछ सोचते दिख रहे हैं, तीसरी में जलती चिता के पास खड़े हैं, जबकि चौथी तस्वीर में वह कुछ कागजात पढ़ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं पंजाब 95।” पहले यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ गई है। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से 120 कट्स का निर्देश मिला था, जिसके कारण इसकी रिलीज में देरी हुई। सुदामा/ईएमएस 22 फरवरी 2025