सभी धर्मों कर करती हूं सम्मान कोलकाता(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहने पर विवाद गहरा गया है। इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने ममता पर तीखा हमला बोला, जिसके बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करती हैं। इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाल विधानसभा में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह आयोजन ‘मृत्युकुंभ’ बन गया है, जहां अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की जान जा रही है। इसके साथ ही सीएम ममता ने आरोप लगाया कि सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या छिपा रही है। भाजपा का पलटवार बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी की टिप्पणी को हिंदू विरोधी बताते हुए इसकी निंदा की। बीजेपी का कहना है कि महाकुंभ करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन है, इसे ‘मृत्युकुंभ’ कहना असंवेदनशील है। पार्टी ने ममता पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की। ममता की सफाई विवाद बढ़ने के बाद ममता बनर्जी ने कहा— मैं सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करती हूं। धर्म किसी एक व्यक्ति का हो सकता है, लेकिन धार्मिक उत्सव सभी के लिए होते हैं। मेरी आपत्ति कुंभ मेले से नहीं, बल्कि वहां की अव्यवस्था और प्रशासन की लापरवाही से है। इस विवाद ने बंगाल की राजनीति को गरमा दिया है। बीजेपी इस बयान को मुद्दा बनाकर ममता सरकार को घेर रही है। टीएमसी ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए पलटवार किया है। वहीं कुंभ मेले की अव्यवस्था पर यूपी सरकार पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह होगा कि यह विवाद ममता बनर्जी और भाजपा के बीच राजनीतिक टकराव को कितना आगे ले जाता है। हिदायत/ईएमएस 21फरवरी25