नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली को नई सरकार मिलने के बाद अब विधानसभा सत्र शुरू होने की तैयारी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब विधायकों के शपथ ग्रहण का दौर शुरू होगा। इसके लिए दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। वे 24 फरवरी को विधायकों को शपथ दिलाएंगे। यहां बताते चलें कि प्रोटेम स्पीकर का कार्यकाल अस्थायी होता है और स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के चुनाव तक वे सदन की कार्यवाही संचालित करते हैं। सत्र में क्या-क्या होगा? पहले दिन (24 फरवरी): सभी नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। बाद में: विधानसभा का स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुना जाएगा। सरकार अपना पहला एजेंडा सदन में रखेगी। नई सरकार के लिए अहम होगा यह सत्र दिल्ली की नई सरकार के लिए यह पहला विधानसभा सत्र बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। इसी सत्र में नई सरकार अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करेगी। हिदायत/ईएमएस 21फरवरी25