जबलपुर, (ईएमएस)। प्रयागराज महाकुंभ में सदर बाजार के प्रसिद्ध श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत स्वामी राजारामाचार्य को श्री वैष्णव अखाड़ा परिषद द्वारा रामरंगी जगद्गुरु रामानुजाचार्य द्वाराचार्य की पदवी प्रदान की गई। विगत दिवस सदर बाजार के विद्वतजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने महाराज श्री के प्रथम नगरागमन पर उनकी अगवानी भारतमाता चौक में कर उनका स्वागत किया। जगद्गुरु स्वामी राजारामाचार्य महाराज को बैलगाड़ी पर सिंहासन पर विराजमान कर छत्र चंवर के साथ शोभायात्रा के रूप में सदर बाजार में भ्रमण कराया गया। जगह-जगह उनक स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भजनों की धुन बजाता बैंड दल एवं समवेत स्वर में सदर बाजार की दुर्गोत्सव एवं गणेशोत्सव समितियां, श्री महाकाली मंदिर समिति, गणेश चौक, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर भक्त मंडल, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सिद्धपीठ श्री काली माई मंदिर ट्रस्ट, श्री शिव हनुमत मंदिर परिवार, श्री धनुष यज्ञ रामलीला समिति, श्री ब्राह्मण महासभा एवं अग्रवाल समाज द्वारा जगद्गुरु राजारामाचार्य का तिलक चंदन लगाकर, दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। सुनील साहू / मोनिका / 21 फरवरी 2025/ 02.28