21-Feb-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। सालों से जोया अपने गैंगस्टर पति के सारे गैरकानूनी धंधों को संभाल रही थी और वो भी इतनी चालाकी से कि एजेंसियां उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पा रही थी। लेकिन इस बार स्पेशल सेल ने उसे ड्रग्स के एक मामले में धर दबोचा। दरअसल बुधवार को स्पेशल सेल को इनपुट मिला कि जोया ड्रग्स सप्लाई करने जा रही है। पुलिस ने जाल बिछाया और उसे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, जोया ने ये ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई थी और इसे आगे सप्लाई करने वाली थी। 33 साल की जोया खान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की रहने वाली है। वो हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है, जबकि ये जोया की दूसरी शादी थी। इससे पहले 2014 में उसकी शादी किसी और से हुई थी लेकिन तलाक के बाद वो अपने बचपन के पड़ोसी हाशिम बाबा के करीब आ गई। दोनों के बीच प्यार हुआ और 2017 में उन्होंने निकाह कर लिया। पुलिस के मुताबिक जोया को पता था कि हाशिम बाबा दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है। जिस पर हत्या, लूट, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के दर्जनों केस दर्ज है। शादी के बाद जोया ने धीरे-धीरे गैंग के कामकाज को संभालना शुरू किया। वो बिल्कुल वैसे ही गैंग को चलाने लगी, जैसे 80 के दशक में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर अपने भाई के गैरकानूनी धंधों को संभालती थी। पुलिस को हमेशा जोया पर शक था, लेकिन वो इतनी चालाक थी कि कभी पकड़ में नहीं आई। पुलिस के सूत्रों की माने तो जोया महंगे कपड़ों, ब्रांडेड चीजों और हाई-फाई लाइफस्टाइल की शौकीन थी। अक्सर पेज-3 पार्टियों में जाने की भी शौक था। उसके बड़े-बड़े कारोबारियों और रसूखदार लोगों से उसके कनेक्शन थे। सोशल मीडिया पर भी उसकी रईसी साफ नजर आती थी। लेकिन इस चमक-धमक के पीछे अपराध की काली सच्चाई छिपी थी। जोया का पूरा परिवार भी अपराध से जुड़ा रहा है। उसकी मां 2024 में सेक्स रैकेट से जुड़े एक मामले में जेल जा चुकी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। उसके पिता भी ड्रग्स सप्लाई के धंधे में शामिल रहे है अब जोया खुद ड्रग्स सिंडिकेट और गैंग ऑपरेशन में शामिल पाई गई है। जोया अब पुलिस की गिरफ्त में है और जांच एजेंसियां उससे गैंग के बाकी नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/21/ फरवरी/2025