नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को लेकर चर्चा तेज है। बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर हो सकते हैं। अरविंदर सिंह लवली गांधीनगर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। दिल्ली सचिवालय से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 24 फरवरी से पहले सत्र शुरू होने जा रहा है। तीन दिवसीय यह सत्र होगा, जिसमें कैग रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि कैग रिपोर्ट को सदन में पेश कर दिल्ली की जनता को उससे अवगत कराया जाए। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/21/ फरवरी/2025