21-Feb-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि राजधानी में पिछली सरकार के समय से महिलाओं को जो फ्री बस सेवा दी जा रही है वो जारी रहेगी। इसी के साथ सरकार ने कैबिनेट की पहली मीटिंग में फैसला लिया है कि दिल्ली में आयुष्मान योजना भी लागू होगी और इस के लिए ट्रेनिंग शुरू होगी। दिल्ली में सत्ता का परिवर्तन हो गया है और अब बीजेपी राजधानी में कायम हो गई है। रेखा गुप्ता ने सीएम की कमान संभाल ली हैं और पार्टी एक्शन मोड में आ गई है। बीजेपी के सत्ता में काबिज होने के बाद बार-बार लोगों के बीच यह बात उठाई जा रही थी कि महिलाओं को मिलने वाली फ्री बस सेवा का अब क्या होगा, क्या वो जारी रहेगी? इसी को लेकर अब परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पिछली सरकार के समय से महिलाओं को जो फ्री बस सेवा दी जा रही है वो जारी रहेगी। इसी के साथ सरकार ने कैबिनेट की पहली मीटिंग में फैसला लिया है कि दिल्ली में आयुष्मान योजना भी लागू होगी और इस के लिए ट्रेनिंग शुरू होगी। परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि महिलाओं की फ्री सेवा जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नई बसें क्यों नहीं आई, इसकी भी जांच होगी। परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली की समस्याओं को दूर करने जा रहा हूं। दिल्ली की हेल्थ से जुड़ी ट्रांसपोर्ट से जुड़ी जितनी समस्याएं हैं उन सभी को दूर करने के लिए हम रोडमैप तैयार करेंगे और दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। परिवहन मंत्री ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा आम आदमी पार्टी क्या कहती है मैं इस के बारे में कुछ कहना नहीं चाहूंगा, उन्होंने दिल्ली को धोखा दिया। पिछले 11 सालों में क्या उन्होंने यमुना साफ कर दी? उन्होंने आगे कहा हम पेंशन भी देंगे, हम फ्री गैस सिलेंडर भी देंगे, हम ने जो-जो संकल्प लिया है, हम उसको पूरा करेंगे। जल्द ही दिल्ली की जनता को पेंशन लागू हो जाएगी, आयुष्मान कार्ड लागू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा, कैबिनेट बैठक में सब प्रस्तावों पर बात हो गई है फिर चाहे वो फ्री बिजली हो या फिर बस सर्विस। दिल्ली में केजरीवाल की सरकार में साल 2019 से फ्री डीटीसी बस सर्विस जारी है। इस स्कीम के तहत महिलाएं बसों में फ्री यात्रा कर सकती हैं, उन्हें सिर्फ एक पिंक कलर की टिकट लेनी होती हैं। अब सत्ता परिवर्तन होने के बाद बीजेपी भी इस स्कीम को जारी रखने का वादा कर रही हैं। बीजेपी ने चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि सरकार बनने के बाद आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री दिया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस ऐलान को मंजूरी दे दी है। अब दिल्ली में भी इस योजना को लागू किया जाएगा। 1 लाख लोगों के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार की तरफ से अधिकारियों की दिल्ली में आयुष्मान योजना को लेकर ट्रेनिंग शुरू हो गई है। कैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा उसके लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/21/ फरवरी/2025