व्यापार
21-Feb-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। इसी कारण आज दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 75,748.72 के उच्च स्तर और 75,112.41 के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 424.90 अंक टूटकर 75,311.06 पर बंद हुआ। वही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी निफ्टी दिन के उच्च स्तर 22,921 और निचला स्तर 22,720 पर पहुंचने के बाद अंत में 117.25 नीचे आकर 22,795.90 बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 35 शेयर गिरावट पर बंद हुए। इममें महिंद्रा एंड महिंद्रा , अदाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, और विप्रो के शेयर रहे। इन शेयरों में अधिकतम 6.20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट्स भी प्रमुख इंडेक्स की तरह कमजोर रहे। निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 1.32% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स में 0.7फीसदी की गिरावट रही। आज प्री-ओपन में सेंसेक्स 123.32 अंक करीब 0.16 फीसदी टूटकर 75,612.64 पर आ गया था, जबकि निफ्टी 50 55.95 अंक यानी 0.24 फीसदी नीचे आकर 22,857 के स्तर पर पहुंच गया था। रिलिगेयर के शेयर 18 फीसदी से अधिक ऊपर आये। टाटा स्टील के शेयरों में भी उछाल रहा। दूसरी ओर, पीएसयू बैंकों में मुनाफावसूली के कारण पीएनबी और आईडीबीआई बैंक के शेयर 2 फीसदी गिरे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 9 शेयर ही लाभ में रहे। शीर्ष लाभ वाले शेयरों में टाटा स्टील, एलएंडटी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व शामिल रहे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा , अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावरग्रिड, जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरे। । निफ्टी के 13 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इनमें हिंडाल्को, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, एलएंडटी, एसबीआई लाइफ, एचसीएल टेक, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और टीसीएस शामिल रहे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा , अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, विप्रो, बीईएल, सन फार्मा और डॉ. रेड्डीज के शेयर गिरे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 3,311.55 करोड़ के रुपए बेचे वहीं गत दिवस भी बाजर गिरावट के साथ ही बंद हुए थे। गिरजा/ईएमएस 21 फरवरी 2025