राष्ट्रीय
21-Feb-2025
...


प्रयागराज,(ईएमएस)। महाकुम्भ अब समापन की ओर है तो अब बचे हुए काम कराने की तैयारी की जा रही है। मेला क्षेत्र में 24 व 25 फरवरी को तीन विश्व रिकार्ड बनाए जाएंगे। 24 फरवरी को 15 हजार कर्मचारी सड़क स्वच्छता का रिकार्ड बनाएंगे तो 25 फरवरी को 10 हजार लोग हैंड प्रिंटिंग कर और 500 से अधिक शटल बसों के संचालन कर नया रिकार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम प्रयागराज आएगी। इन रिकार्डों के लिए डीएम महाकुम्भ नगर ने अफसरों के साथ बैठक की। महाकुंभ समापन की ओर बढ़ रहा है, और इसी के साथ भव्य आयोजन के दौरान नए कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। 24 और 25 फरवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। -24 फरवरी को 15,000 कर्मचारी सड़क स्वच्छता अभियान में भाग लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। -25 फरवरी को 10,000 लोग हैंड प्रिंटिंग करेंगे, जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड होगा। -इसी दिन 500 से अधिक शटल बसों का संचालन कर एक और विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। इन रिकॉर्ड्स की मान्यता के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम प्रयागराज आएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर डीएम महाकुंभ नगर विजय किरन आनंद ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। सड़क स्वच्छता अभियान और शटल बसों के संचालन के लिए मार्गों का निर्धारण किया जा रहा है। सिराज/ईएमएस 21फरवरी25