21-Feb-2025
...


कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली के काफिले की एक कार हादसे का शिकार होते होते बची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम के लिए बर्दवान जाते समय उनके काफिले की गाड़ी से एक लॉरी टकरा गयी। इससे गांगुली की कार के ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा पर राहत की बात ये रही कि किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना हुगली के दादपुर में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर की है। जब ये घटना हुई उस समय बारिश हो रही थी। तभी सौरव के काफिले के सामने एक लॉरी ने अचानक ब्रेक लगाई। इसके बाद गांगुली की कार के चालक ने भी ब्रेक लगा दिए, लेकिन काफिले के पीछे चल रही दो कारों के बीच मामूली टक्कर हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांगुली सुरक्षित है और उनकी कार को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद बर्दवान विश्वविद्यालय पहुंच गांगुली ने सभागार में छात्रों के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के मोहन बागान मैदान का भी दौरा किया। पूर्व कप्तान को खेल संघ ने सम्मानित भी किया। पूर्व कप्तान ने इसपर खुशी जताते हुए कहा , ‘‘मैं अभिभूत हूं। बर्दवान आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे और भी खुशी है कि आपने मुझे आमंत्रित किया। काफी समय से र्दवान स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुझे आने के लिए कह रहा था। गिरजा/ईएमएस 21 फरवरी 2025