21-Feb-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के भांजे गायक, संगीतकार और रैपर के रूप में ‘अग्नि’ नाम से पहचाने जाने वाले अयान अग्निहोत्री 20 फरवरी को अपने पहले ट्रैक ‘यूनिवर्सल लॉज’ से डेब्यू करेंगे। इस खास मौके पर सलमान खान दुबई में एक भव्य इवेंट के जरिए इस ट्रैक को लॉन्च करेंगे। अभिनेत्री अलीजेह अग्निहोत्री को फिल्म ‘फर्रे’ से लॉन्च करने के बाद अब सलमान खान अपने भांजे अयान अग्निहोत्री को इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए तैयार हैं। एक सूत्र के मुताबिक, इस इवेंट में अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री, अर्पिता खान शर्मा, बॉबी देओल और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे। सूत्र ने बताया, “‘यूनिवर्सल लॉज’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि अग्नि की बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है। गायक, रैपर, गीतकार और संगीतकार के रूप में उन्होंने इस ट्रैक में अपनी आत्मा डाल दी है। यह गाना एनर्जी से भरपूर बीट्स और दमदार कहानी के साथ एक अलग अनुभव देगा।” ‘यूनिवर्सल लॉज’ के निर्माता आदित्य देव हैं। दुबई में स्टार-स्टडेड लॉन्च के बाद यह ट्रैक अग्नि के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। अयान, सलमान की बहन अलवीरा और निर्माता अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं। वह इससे पहले सलमान खान के साथ विशाल मिश्रा के ट्रैक ‘यू आर माइन’ में काम कर चुके हैं। एक पुराने इंटरव्यू में अयान ने बताया था, “मामू (सलमान खान) और विशाल मिश्रा इस गाने पर काफी समय से काम कर रहे थे। उन्होंने इसका म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था, लेकिन मामू को लगा कि इसमें कुछ नया जोड़ा जा सकता है। उन्होंने मेरी मां (अलवीरा) को फोन कर पूछा कि क्या मैं इसमें एक सेक्शन के लिए रैप कर सकता हूं।” अयान ने कहा, “मैंने 20 मिनट में दो वर्जन तैयार किए। मामू ने सुना और पसंद किया, फिर मुझे विशाल मिश्रा से मिलने को कहा। यह मेरे लिए बड़ा मौका था।” सुदामा/ईएमएस 21 फरवरी 2025