मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर साहिल खान ने 9 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा संग शादी रचा ली। अपनी इस शादी का खुलासा उन्होंने वैलेंटाइन डे पर किया। एक्टर साहिल की पत्नी उनसे 26 साल छोटी हैं। इस शादी को लेकर उनके फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। शादी के बाद अपनी पत्नी संग एज गैप को लेकर साहिल खान ने खुलकर प्रतिक्रिया दी। साहिल ने कहा, प्यार उम्र से परिभाषित नहीं होता और हमारी कहानी यही दर्शाती है। उन्होंने आगे बताया कि मिलेना भी यही मानती हैं कि प्यार का मतलब सिर्फ जुड़ाव और समझ होता है, न कि उम्र का फासला। साहिल ने खुलासा किया कि जब वे पहली बार मिले, तब मिलेना सिर्फ 21 साल की थीं और तभी वे उनके प्रति आकर्षित हो गए थे। उन्होंने कहा, मिलेना स्पष्ट सोच रखने वाली, परिपक्व और जीवन की गहरी समझ रखने वाली लड़की हैं। हमने अपने भविष्य को लेकर सार्थक बातचीत की और जब परिवारों को एक-दूसरे से मिलवाया, तब हमने शादी का फैसला लिया। अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए साहिल ने बताया कि यह रूस के मॉस्को में हुई थी। उन्होंने कहा, वह अपनी मां के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खा रही थी और मैं अपने दोस्तों के साथ वहीं था। मैंने उससे संपर्क किया और एक मॉडलिंग फोटोशूट की पेशकश की, लेकिन उसने विनम्रता से मना कर दिया। उसने कहा, मुझे मॉडलिंग में दिलचस्पी नहीं है। मैं सिर्फ शादी करने, परिवार बसाने और बच्चे पैदा करने के लिए एक अच्छा इंसान तलाश रही हूं। उसकी सादगी और ईमानदारी ने मुझे तुरंत प्रभावित किया और उसी पल मैंने तय कर लिया कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा।साहिल ने शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो वेलेंटाइन डे पर इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। तस्वीरों में मिलेना एक पारंपरिक सफेद वेडिंग गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि साहिल ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। दोनों बुर्ज खलीफा के सामने शपथ लेते और पोज देते नजर आए। इस पोस्ट के साथ साहिल ने मजेदार कैप्शन दिया, अभी-अभी अपने बच्चे के साथ शादी की है। सुदामा/ईएमएस 21 फरवरी 2025