20-Feb-2025
...


दुबई (ईएममएस)। तौहीद हृदोय के शतक 101 और जकर अली के 68 रनों की सहायता से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करते हुए पांच विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल हैट्रिक और हर्षिण राणा ने 2-2 विकेट लिए। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद कहा पहले बल्लेबाजी शुरु की जो अच्छी नहीं रही पर इसके बाद तौहीद और जकर ने टीम को सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय टीम ने इस मैच में कई कैच छोड़ जिसका भी लाभ बांग्लादेश को मिला गिरजा/ईएमएस 20 फरवरी 2025