-यह वैक्सीनेशन खासकर 9 से 16 साल की लड़कियों को लगाई जाएगी नई दिल्ली,(ईएमएस)। कैंसर दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। खासकर महिलाओं में यह बीमारी ज्यादा देखने को मिल रही है। इस बीमारी के कारण लाखों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हाल ही में इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने घोषणा की है कि महिलाओं में होने वाले कैंसर से बचाव के लिए एक वैक्सीन अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध हो जाएगी। यह वैक्सीनेशन खासकर 9 से 16 साल की लड़कियों के लिए होगी। केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि देश में कैंसर के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और इसे लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। यह वैक्सीन महिलाओं में स्तन, मुख और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से लड़ने में मदद करेगी। यह कदम इस दिशा में एक बड़ी उम्मीद है, क्योंकि महिलाओं में इन कैंसर प्रकारों का खतरा बहुत ज्यादा होता है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैंसर के टीके पर शोध काम करीब पूरा हो चुका है और परीक्षण चल रहे हैं। इस टीके को जल्द से जल्द लॉन्च किया जाएगा, ताकि महिलाओं को इससे होने वाले खतरों से बचाया जा सके। इस वैक्सीनेशन को प्राथमिकता उन लड़कियों को दी जाएगी, जिनकी उम्र 9 से 16 साल है। यह कदम देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी क्रांतिकारी पहल साबित हो सकता है। इसके अलावा सरकार ने कैंसर की पहचान और इलाज को और बेहतर बनाने के लिए एक और योजना की घोषणा की है। सरकार ने 30 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए अस्पतालों में कैंसर की स्क्रीनिंग शुरू करने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों पर सीमा शुल्क भी माफ कर दिया है, जिससे इन दवाइयों की कीमत में कमी आएगी और लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष केंद्रों में बदला जाएगा। देशभर में ऐसे 12,500 स्वास्थ्य केंद्र हैं और इन केंद्रों का विस्तार किया जाएगा, ताकि लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। सिराज/ईएमएस 20 फरवरी 2025