मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का एक स्टेज परफॉर्मेंस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान रेड कलर की शाइनी शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस दौरान सेक्सी डांस मूव्स किए, जिससे स्टेज पर उनका जलवा देखने लायक था। हालांकि, कुछ लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने उनके डांस स्टाइल और कपड़ों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, मलाइका को इस उम्र में ऐसी हरकतें शोभा नहीं देतीं। वहीं, एक अन्य ने कहा, फिटनेस जरूरी है लेकिन कुछ मर्यादा भी होनी चाहिए। एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया, मलाइका को इस तरह के डांस करते देखकर उनके बेटे अरहान को कैसा लगता होगा? कुछ लोग तो उनकी पर्सनल लाइफ तक पहुंच गए और उनके अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को भी इस मामले से जोड़ दिया। हालांकि, जहां कुछ लोग मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं उनके फैंस ने उनका सपोर्ट भी किया। एक यूजर ने कहा, मलाइका ने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है, वह अपनी मर्जी से जीने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 51 की उम्र में भी इतनी फिट और एनर्जेटिक रहना आसान नहीं, मलाइका काबिल-ए-तारीफ हैं। गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा ने अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। उनके 22 साल के बेटे अरहान खान हैं। तलाक के बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर को डेट किया था, लेकिन 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फिटनेस वीडियो और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं। ट्रोलिंग के बावजूद वह आत्मविश्वास के साथ अपने अंदाज को कैरी करती हैं और अपनी लाइफ को खुलकर जीने में विश्वास रखती हैं। बता दें कि बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा 51 साल की उम्र में भी अपनी ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस से युवा अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। हालांकि, वह अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं और कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। सुदामा/ईएमएस 20 फरवरी 2025