19-Feb-2025
...


छत्रपति शिवाजी जी जन्मोत्सव में वक्ताओं के उद्गार जबलपुर, (ईएमएस)। छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलकर ही भारत विश्व गुरु बनेगा। हिंदवी स्वराज्य की स्थापना का स्वप्न साकार हो रहा है। महाराज के निरंतर प्रयास से ही अताताईयो का संहार हुआ। उक्ताशय के उद्गार अतिथियों ने मदनमहल स्थित छत्रपति शिवाजी जी प्रतिमा स्थल पर क्षत्रिय मराठा समाज के तत्वावधान में आयोजित छत्रपति शिवाजी जी जन्मोत्सव के अवसर पर व्यक्त किए| प्रतिमा का अभिषेक, पूजन आरती, माल्यार्पण, के पश्चात महाआरती कर मिष्ठान्न वितरण किया गया| इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान में दीपोत्सव पुष्पाजंलि अर्पित की गई| इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे, अखिलेश जैन सीए, पार्षद सोनिया रंजीत सिंह, प्रतिभा विध्येश भापकर, डा जितेन्द्र जामदार, सदानंद गोडबोले, तरूण सोनोने, शरद अग्रवाल,अंजू भार्गव योगेश बिलोहा, भोले सोनी, राजेन्द्र चौकसे, सुमित सिंह, महेंद्र काले,प्रवीण सालुंके, सुशील जाधव,संतोष सोनोने,शिवाजी राव ढ़वले, सुनीलदत्त, संजय सवड़तकर, अभय सवड़तकर, सोनोने, प्रतिभा जाधव, माया सोनोने, सुषमा झींगे, स्वाति चौहान, रंजना सोनोने, निधि सवड़तकर, सुधीर सोनोने, शरद, सौमित्र शिंदे, राजा सोनोने सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका /19 फरवरी 2025/ 02.12