नई दिल्ली,(ईएमएस)। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार अपनी गिरावट के अंतिम पड़ाव पर है। रुपए में गिरावट का दबाव अप्रैल 2025 से कम होने की उम्मीद है। हालांकि, बाजार में अभी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कंपनी ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2025-26 से अच्छे मुनाफे की उम्मीद जताई है। और कुछ शेयरों में निवेश की सलाह भी दी है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज भारतीय अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार को लेकर काफी सकारात्मक है। उनका मानना है कि मौजूदा गिरावट के बाद बाजार अब उबरने की राह पर है। अक्टूबर 2024 से बेंचमार्क इंडेक्स में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 19 फीसदी और 21 फीसदी की गिरावट देखी गई है। लेकिन कंपनी का मानना है कि यह गिरावट ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2025 तक निफ्टी 25 हजार के स्तर को छू सकता है। कमाई में गिरावट का दौर करीब खत्म हो गया है। अर्निंग में स्टेबिलिटी, उचित मूल्यांकन और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के चलते कैलेंडर 2025 की दूसरी तिमाही तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली कम हो सकती है। जनवरी 2025 से वैश्विक निवेशकों ने करीब एक लाख करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि यह एफआईआई की ओर से भारी बिकवाली की आखिरी तिमाही है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में 5.7 फीसदी की अपेक्षित ग्रोथ के मुकाबले वित्त 2025-26 में निफ्टी इंडेक्स की कमाई में 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। सेक्टर के लिहाज से कंपनी कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सेक्टर को लेकर काफी आशान्वित है। उन्हें हेल्थकेयर और रियल एस्टेट सेक्टर में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। दूसरी ओर उसने एनर्जी और टेक्नोलॉजी सेक्टर को न्यूट्रल कर दिया है। वैल्यूएशन के आधार पर फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर वह थोड़ी निराश हैं। निवेशकों के लिए कंपनी ने कुछ खास शेयरों में निवेश की सलाह दी है। लार्ज कैप में ल्यूपिन टारगेट प्राइस 2,800 रुपए, जोमैटो 310 रुपए और टाटा मोटर्स 2,800 रुपए को चुना गया है। मिडकैप में इंडसइंड बैंक टारगेट प्राइस 1,400 रुपए, एस्कॉर्ट्स 4,000 रुपए और पेटीएम 1,050 रुपए को बेहतर बताया गया है। वहीं, स्मॉल कैप में स्टोवक्राफ्ट टारगेट प्राइस 1200 रुपए, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 2,349 रुपए और क्वेस कॉर्प 800 रुपए में निवेश की सलाह दी गई है। स्टोवक्राफ्ट के शेयर में मौजूदा भाव से करीब 70 फीसदी का उछाल आ सकता है। सिराज/ईएमएस 19फरवरी25