मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला है। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन बाजार दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों से बाजार नीचे आया। खुलने के समय पर बीएसई सेंसेक्स 296 अंक करीब 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ ही 75,670.80 पर था। वहीं निफ्टी भी 98 अंक तकरीबन 0.43 प्रतिशत नीचे आकर 22,847.25 पर था। अमेरिकी सरकार के वाहन और दवा आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की है। साथ ही सेमीकंडक्टर चिप पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की है। ये नए शुल्क 2 अप्रैल से लागू होंगे। इससे भी बाजार पर दबाव पड़ा और वह नीचे आया। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। वहीं आज दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ऑटो, फार्मास्यूटिकल्स और सेमीकंडक्टर आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बाद से ही एमएससीआई एशिया एक्स-जापान 0.3 फीसदी नीचे आ गया। भारतीय इक्विटी में लगातार बिकवाली के सिलसिले को तोड़ते हुए, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुद्ध रूप से 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,072.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। गिरजा/ईएमएस 19 फरवरी 2025