राष्ट्रीय
18-Feb-2025


पटना (ईएमएस)। पटना को हाजीपुर से जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। पुल के पाया नंबर चार के समीप वैशाली से पटना की ओर जा रही सीएनजी बस में आग लग गई। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। घटना के वक्त बस में कई यात्री सवार थे। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर गंगा ब्रिज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, तेरसिया मोड के पास बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस में आग लग गई। इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे जो आग लगते ही बस से कूदने लगे और किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाना की पुलिस तथा तीन फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाया। बस हाजीपुर जंक्शन से पैसेंजर लेकर पटना जंक्शन जा रही थी। बस में आग लगते ही बस चालक और खलासी मोके से फरार हो गया। 11 जनवरी को भी महात्मा गांधी सेतु पर बस में आग लगी थी। सुबोध/१८-०१-२०२५