टोरंटो(ईएमएस)। पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 17 लोग घायल हो गए। विमान में 80 लोग सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा फ्लाइट 4819, बर्फीले रनवे पर फिसल कर पलट गया। घटना स्थल पर तीन हेलीकॉप्टर और दो क्रिटिकल केयर ग्राउंडएंबुलेंस को तैनात किया गया है। यह दुर्घटना तब हुई है जब वीकेंड पर एक शक्तिशाली तूफान ने इस इलाके को प्रभावित किया था। विमान ने मिनियापोलिस से सुबह 11:47 बजे उड़ान भरी थी। ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में विमान उल्टा दिख रहा है। ओंटारियो की एयर एम्बुलेंस सेवा ‘ऑरेंज’ के मुताबिक तीन मरीजों को गंभीर हालत में ओंटारियो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक बच्चा, 60 वर्षीय एक पुरुष और 40 वर्षीय एक महिला शामिल हैं।रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर लगभग 9 इंच बर्फबारी हुई। इसके बाद रनवे को साफ करने के लिए रखरखाव टीमों ने रविवार रात तक काम किया। टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट ने एक बयान में एक्स पर कहा, हमें मिनियापोलिस से आने वाली डेल्टा एयरलाइंस के विमान दुर्घटना के बारे में पता चला है। आपातकालीन टीमें मौके पर मौजूद हैं। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। प्लेन क्रैश होने के बाद विमान में सवार यात्री पीट कूकोव ने कहा कि जब तक वे जमीन पर नहीं गिरे, तब तक उन्हें कुछ भी पता नहीं चल रहा था कि मामला क्या है। रिपोर्ट के मुताबिक कूकोव ने कहा कि हम जमीन से टकराए, विमान पलट चुका था और हम लोग चमगादड़ की तरह उल्टे लटके हुए थे। कूकोव ने कहा कि वह खुद की सीटबेल्ट खोलने और नीचे उतरने में सक्षम थे और फिर विमान से बाहर निकल गए। लेकिन कई यात्रियों को सीट से निकालने की जरूरत थी। वीरेंद्र/ईएमएस/18फरवरी2025