क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान एक ढाबा संचालक पर अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगा हैं। बताया जा रहा हैं की कोरबा-चांपा मार्ग के लैंको प्लांट के गेट नंबर 2 के सामने स्थित एक ढाबा में शराब की बिक्री की गई। जानकारी मिलते ही उरगा थाना पुलिस, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्यवाही की। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी के अनुसार, टीम ने मौके पर पहुंचकर ढाबे को तत्काल सील कर दिया। 18 फरवरी / मित्तल