ट्रेंडिंग
17-Feb-2025
...


-कांग्रेस ने कहा- अदालत में है मामला बैठक स्थगित की जाए नई दिल्ली,(ईएमएस)। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के 18 फरवरी को रिटायर होने के बाद उनकी जगह नए सीईसी की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली सेलेक्शन कमेटी में पीएम मोदी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हैं। राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त बनेंगे, जिनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 को तक रहेगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस चयन प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है और मांग की है कि अदालत में सुनवाई होने तक इस बैठक को स्थगित किया जाए। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के फैसले के खिलाफ है। उन्होंने कहा, सीईसी की नियुक्ति में संतुलन जरूरी है। चयन प्रक्रिया में सिर्फ कार्यपालिका का दखल नहीं होना चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले निर्देश दिया था कि सीईसी और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश की समिति बनाई जाए, लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें बदलाव कर मुख्य न्यायाधीश को हटाकर कानून मंत्री को शामिल कर दिया, जो न्यायिक संतुलन के खिलाफ है। हिदायत/ईएमएस 17फरवरी25