राज्य
15-Feb-2025


तीन दिन का दीनी इज्तिमा शनिवार को दुआओं के साथ पूरा हुआ भिलाई (ईएमएस)। मुस्लिम समुदाय का तीन दिन का दीनी इज्तिमा शनिवार को दुआओं के साथ पूरा हुआ। बैकुंठधाम बिजली आफिस के सामने अंबेडकर भवन में हुए इस इज्तेमा में छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित आसपास के इलाकों से बड़ी तादाद में लोग जुटे। तब्लीगी जमात भिलाई के अमीर सैय्यद ज़मीर व नज़्म के जिम्मेदार नासिर कुरैशी ने बताया कि इंसानियत के रहबर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इंसानों के सामने जहन्नुम (नरक) से बचने सच्चाई और ईमानदारी के साथ वाली एक पाकीजा जिंदगी लोगों के सामने पेश की। इज्तिमा में पैगम्बर हजरत मुहम्मद की इन्हीं तालीम के बारे में बताया गया। निजामुद्दीन मरकज से आए मुफ्ती अबुजर आदिलाबाद, मौलाना अब्दुल मालिक खान भोपाल, हाफ़िज़ शकील अमरावती, मोहम्मद असलम दिल्ली, अब्दुल हमीद, मौलाना अब्दुल्ला नागपुर, मोहम्मद इफ्तेखार साहब नागपुर और शरीफ नागपूर ने आए हुए लोग के सामने अपनी बात रखी। पहले दिन अमरावती के हाफ़िज़ शकील ने अल्लाह के साथ इबादत में किसी को शरीक नहीं करने, हज़रत मुहम्मद की पाकीजा जिंदगी अपनाने के साथ मां बाप, पड़ोसी और अपने दोस्त अहबाब के साथ अच्छा अखलाक (व्यवहार) बरतने को जोर दिया। आदिलाबाद के मुफ्ती अबुजर ने इंसानियत का पैगाम लेकर चलने लोगों को कुरान और हदीस जरिए में बताए रास्ते पर चलने की ताकीद की। मौलाना अब्दुल्ला नागपुर ने शादी ब्याह में सादगी लाने और खर्चीली शादियां रोकने की अपील की। आखिरी दिन शनिवार को दुआ से पहले मौलाना अब्दुल मालिक खान भोपाल ने लोगों को अल्लाह से डरकर जिंदगी गुजारने और झूठ बोलने से बचने की ताकीद दी। इस इज्तिमा में छत्तीसगढ़ सूबे के रायपुर, भिलाई, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, खैरागढ़, गंडई, भाटापारा, बिलासपुर, कटघोरा, रायगढ़, सारंगढ़, खुज्जी,बालोद, बेमेतरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित रहे। इज्तिमा इंतेजामिया ने कलेक्टर दुर्ग,आयुक्त नगर निगम भिलाई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिलाई,निगम प्रशासन, भिलाई वासियों और बैकुंठ धाम निवासियों का दिल से शुक्रिया अदा किया जिन्होंने ने इज्तिमा को कामयाब बनाने अप्रत्यक्ष रूप से योगदान किया। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 15 फरवरी 2025