राज्य
15-Feb-2025


Óसेंट्रल एवेन्यू सड़क खोदे बिना 40 मीटर सीवरेज पाइपलाइन बदलाÓ भिलाई (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग ने सेंट्रल एवेन्यू में सड़क यातायात को बाधित किए बिना लगभग 40 मीटर सीवरेज पाइपलाइन को बदलकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। आंतरिक संसाधनों के सहयोग से नगर सेवाएं विभाग के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा किया। विदित हो कि सुपेला सीवरेज पंप हाउस से 30 एमएलडी प्लांट को जाने वाली 700 मिमी व्यास की पाइपलाइन से गत दिनों 2.5 मिलियन टन चौक के पास सेक्टर 4 की तरफ रोड के किनारे से सीवरेज के पानी का भारी रिसाव हो रहा था। रिसाव के कारण की जांच के लिए सेंट्रल एवेन्यू सड़क के दोनों किनारों में पाइपलाइन के कुछ हिस्सों को खोदने पर पाया गया कि पाइपलाइन सेंट्रल एवेन्यू सड़क के बीच में कहीं पर फटा है। सेंट्रल एवेन्यू सड़क की खुदाई करने से सड़क के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होता। नगर प्रशासन ने पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्य सड़क को खोदे बिना पाइपलाइन बदलने की योजना बनाई। पाइपलाइन मरम्मत का पूरा कार्य पी एच ई विभाग की वर्कशॉप की टीम द्वारा आंतरिक संसाधनों से पूरा किया गया है। पूर्व में सेक्टर 4 एरिया के पाइपलाइन की भी मरम्मत की गई थी। 700 एमएम की पाईप लाईन की मरम्मत का कार्य 1000 एमएम की केसिंग पाइप लाइन पुशिंग तकनीक जैक के द्वारा किया गया था। नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता तथा महाप्रबंधक श्री विष्णु पाठक ने विभाग के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा है कि नगर सेवाएं विभाग नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा। इस कार्य में पीएचई प्रमुख व उप महाप्रबंधक नगर सेवाएं श्री डी सी सिंह, सहायक महाप्रबंधक नगर सेवाएं पी एल साहू, चार्जमैन द्वय सुनील डोंगरे व नितिन कश्यप सहित दलजीत, चमरू,पुरुषोत्तम, रविन्द्र, शिवप्रसाद, निरंजन, यशवन्त, प्रदीप, हनीफ, नागेन्द्र, हेमंत, सुशील, मणि, रविशंकर आदि कार्मिकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 15 फरवरी 2025