अंतर्राष्ट्रीय
म्युनिख,(ईएमएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के समझौते वाले मामले में एक बड़ा बयान देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पीठ के पीछे बनाए गए शांति समझौते स्वीकार नहीं होंगे। जेलेंस्की ने यह बात म्युनिख समिट में कही, जहां अमेरिका के उप राष्ट्रपति भी मौजूद थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोप से भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी खुद की सेना बनाने की बात कही। गौरतलब है कि इस तरह का बयान जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलग-अलग चेतावनियों के बाद दिया है, जिससे मामला और बढ़ने का अंदेशा है।