राज्य
15-Feb-2025
...


भोपाल के 17 वार्डों में घर-घर जाकर दिया; महाकुंभ से टैंकर में भरकर लाया गया भोपाल (ईएमएस)। भोपाल के करीब 23 हजार घरों में शनिवार को गंगाजल वितरित किया गया। नरेला विधानसभा के कुल 17 वार्डों में मंत्री विश्वास सारंग ने गंगाजल का वितरण किया। यह गंगाजल महाकुंभ से टैंकरों में भरकर भोपाल लाया गया। मुख्य कार्यक्रम अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क में आयोजित हुआ, जहां मंत्री सारंग ने गंगाजल वितरण के लिए विशेष रथों का पूजन-अर्चन कर भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। मंत्री सारंग स्वयं वार्ड-69 के अशोका गार्डन, वार्ड-37 के द्वारका नगर एवं वार्ड-76 पहुंचे और लोगों को गंगाजल वितरित किया। अभियान के अंतर्गत नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में घर-घर गंगाजल वितरण किया गया, जिससे वे श्रद्धालु जो प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा सके, इस पवित्र जल का लाभ उठा सकें। मंत्री सारंग ने कहा कि महाकुंभ हमारे सनातन धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं। इस महापर्व का महत्व अनादिकाल से स्थापित है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के इस पावन अवसर पर प्रयागराज से टैंकर के माध्यम से गंगाजल मंगवाया गया है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो प्रयागराज महाकुंभ जाने में असमर्थ हैं। इस जल को बोतलों में पैक कर घर-घर निशुल्क वितरित किया जा रहा है। जनता की प्रतिक्रिया अशोका गार्डन निवासी आरती बिसेन ने बताया, महाकुंभ हम सभी की आस्था का महापर्व है, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से हम प्रयागराज जाने में असमर्थ थे। अब हम घर पर ही महाकुंभ का पुण्य अर्जित कर सकेंगे। बैंक कॉलोनी निवासी गायत्री चौबे ने कहा, महाकुंभ के पवित्र गंगाजल का घर-घर वितरित किया जाना एक अति सराहनीय और अनूठी पहल है। इस कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।