भोपाल(ईएमएस)। शहर के बागसेवनिया थाना इलाके में स्थित अहमदपुर नर्सरी में एक वनकर्मी का शव वाच टावर पर बनी झोपड़ी में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतक दो दिनो से लापता था, परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद उसकी गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज कराई । पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार जनता नगर करोंद में रहने वाले 58 वर्षीय विष्णुप्रसाद पाराशर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में ड्राइवर के पद पर नौकरी करते थे। गुरुवार को वह घर से बिना बताए गये थे। देर तक न आने पर पत्नि ने उन्हें रात को 9 बजे फोन कर बात की थी। हालांकि उस समय उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पत्नी से बातचीत के बाद उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा था। जब अगली सुबह तक जब वह घर नहीं तब परिवार वालो ने उनकी खोजबीन के प्रयास किये लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं लगी। परेशान परिवार वालो ने बाग सेवनिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस भी उनका सुराग जुटाने के लिये सीसीटीवी कमरों के फुटेज खंगाल रही थी। लेकिन फुटेज में विष्णु प्रसाद के नर्सरी से बाहर निकलने की तस्तीरें नहीं नजर आई। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को नर्सरी के भीतर सर्चिंग की। तलाशी के दौरान वाच टॉवर पर बनी झोपड़ी के पास पहुंचे तो भीतर से दुर्गंध आ रही थी। अंदर जाकर देखने पर उनका शव फंदे पर लटका नजर आया। पुलिस का अनुमान है कि शव बॉडी 24 घंटो से ज्यादा पुराना है। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए परिवार वालो को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। जुनेद / 15 फरवरी