-लूट की रकम से यूपी, राजस्थान के टूरिस्ट प्लैस घूमने गया बदमाश -1 महीने बाद एसआईटी ने किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। शहर के थाना अरेरा हिल्स मे 1 महिने पहले महिला से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस टीम वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशो ने अपने नशे और मंहगे शौक का पूरा करने के लिय लूट की वारदात की थी। लूट की रकम से बदमाश यूपी, राजस्थान के टूरिस्ट प्लैस घूमने गया था। पुलिस ने लूटी गयी 8 लाख की ज्वेलरी सहित घटना मे इस्तेमाल की गई बाइक जप्त की है। अधिकारियो ने खुलासा करते हुए बताया की 15 जनवरी 2025 को फरियादी कैलाश तनवानी ने रिपोर्ट करते हुए बताया की उनकी पत्नी संगीता तनवानी अपनी बहन सुजाता लखानी के साथ न्यूमार्केट में गहने रिपेयर कराने गई थी। ज्वैलर्स कि दुकान से सोने के जेवरात रिपेयर कराकर लौटते समय बाइक सवार दो युवको ने चलते वाहन से झपट्टा मारकर संगीता के हाथ से ज्वैलरी और रकम से भरा बैग छीना और फरार हो गए। हाथ लगे सुरागो के आधार पर सदिंग्धो को तलाशने की काफी कोशिश की गई लेकिन उनकी कोई जानकारी हाथ नहीं लग रही थी। करीब एक महीने तक बदमाशो की धरपकड़ न होने पर पुलिस उपायुक्त जोन-2 संजय अग्रवाल द्वारा एसआईटी तैयार की गई। एक्शन में आई एसआईटी ने सुरागो के आधार पर एक बदमाश संदीप पिता बलराम दाँगी निवासी दामखेडा, भोपाल को पकड़ लिया। उसके साथी आरोपी दिनेश नरवरिया पिता सत्यभान नरवरिया (26) निवासी दामखेडा को पकड़ने के लिये अयोध्या यूपी मे भी दबिश दी, लेकिन आरोपी वहाँ से फरार होकर ललितपुर यूपी के ग्राम जखौरा चला गया। जानकारी मिलते ही टीम ने उसे ललितपुर यूपी में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो से लूटे गये सोने, डायमंड के जेवरात, सोने-चाँदी के सिक्के, अंगूठी और नगदी बरामद किये गये है, वहीं लूट के लिये इस्तेमाल की गई बाइक भी जप्त हुई है। -यह रहे एसआईटी में शामिल पॉच दिनो में ही लूट का खुलासा कर आरोपियो को दबोचने वाली एसआईटी में उनि संतोष रघुवंशी (चौकी प्रभारी आनंदनगर ), सउनि सचिन बेडरे ( थाना अरेरा हिल्स ), प्र.आर. अमित व्यास, प्र.आर. ब्रजेश सिह, आर मनोज जाट ( थाना अयोध्यानगर ), आर. आशीष गौर ( मिसरोद) आर. सुभाष ( कटारा हिल्स ), आर. दिव्यांशु (थाना पिपलानी ), आर. आकाश, आर दीपक साइबर जोन-02 कार्यालय शामिल रहे। जुनेद / 15 फरवरी