भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा पुलिस ने बीएएमस की पढ़ाई कर रही युवती की शिकायत पर उसके ताऊ के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह मूल रुप से जबलपुर की रहने वाली है, और निशातपुरा इलाके में रहते हुए एक कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का आरोप है, कि उसके परिवार का नरसिंहगढ़ में रहने वाले ताऊ के परिवार से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के कारण नरसिंहगढ़ में रहने वाले उसके ताऊ के बेटे राजेन्द्र ने सोशल मीडिया पर उसके फोटो डालकर उसके बारे में आपत्तिजनक बातें लिखकर उसे बदनाम करने का प्रयास किया। आरोप है की इसके की जानकारी लगने पर पीड़िता ने जब विरोध करते हुए आगे से ऐसी हरकत न करने को कहा तब आरोपी ने उसे धमकी दे डाली। बाद में छात्रा ने पुलिस में शिकायत कर दी। आवेदन की जॉच के बाद प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 15 फरवरी