बुरहानपुर:(ईएमएस)। मध्य प्रदेश शासन आबकारी विभाग के द्वारा शराब दुकानों में संचालित अहतो को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते शराब के शौकीन अब केवल दुकान से शराब खरीद सकते हैं इसका सेवन उन्हें कहां करना है यह शौकीन जाने विभाग के द्वारा अहाते बंद करने को लंबा समय बीत चुका है लेकिन बावजूद इसके स्वयं ठेकेदार अपनी लाइसेंसी दुकानों के समक्ष अवैध कब्जा कर अहातो को अनाधिकृत रूप से संचालित कर रहे हैं इन अवैध अहातो को लेकर यदि किसी कलमकार के द्वारा अपनी कलम चलाई तो उसे पर ऐनकेन आरोप लगाकर उसे खामोश करने का काम ठेकेदार करते हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर शराब की दुकान खुली है जहां से प्रशासन के मुखिया सुबह शाम गुजरते हैं परंतु इन अवैध अहातो पर उनकी नजर नहीं लेकिन निगम की उपायुक्त ने ऐसी ही एक दुकान में अवैध रूप से संचालित हो रहे अहाते में शराब के सेवन और उससे निकलने वाले सिंगल प्लास्टिक कचरे के दुकान के चारों ओर फैले होने को देख ठेकेदार पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना लगाया लेकिन आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को यह अवैध अनाधिकृत अहाते दिखाई नहीं दे रहे हैं, शहर सहित ग्रामीण अंचलों में शराब दुकान के अनाधिकृत अहाते तो बंद है लेकिन इन ही दुकानों के आसपास अवैध अहातो का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है जिसमें अधिकारियों की खुली मिली भगत है, यहां विभाग के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के चलते कोई कार्यवाही करने नहीं पहुंच रहे हैं। अकील आजाद/ईएमएस/15/02/2025